सोहेल महमूद बने भारत में पाकिस्तान के नये उच्चायुक्त, बासित की छुट्टी

नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने अब्‍दुल बासित को हटाकर सोहेल महमूद को भारत में अपना नया उच्चायुक्त बनाया है. महमूद ने आज अपना कार्यभार संभाल भी लिया है. सोहेल 1985 में पाकिस्तान विदेश सेवा में शामिल हुए थे. उन्हें पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष राहिल शरीफ का काफी करीबी माना जाता है. * कौन हैं सोहेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2017 10:11 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने अब्‍दुल बासित को हटाकर सोहेल महमूद को भारत में अपना नया उच्चायुक्त बनाया है. महमूद ने आज अपना कार्यभार संभाल भी लिया है. सोहेल 1985 में पाकिस्तान विदेश सेवा में शामिल हुए थे. उन्हें पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष राहिल शरीफ का काफी करीबी माना जाता है.

* कौन हैं सोहेल महमूद

सोहेल महमूद पाकिस्‍तान के एक टॉप डिप्‍लोमैट हैं. उन्‍हें वर्ष 1985 में पाकिस्‍तान की विदेश सेवा में शामिल किया गया था. भारत में महमूद का यह पहला कार्यभार है. विदेश में उनकी पहली नियुक्ति अंकारा स्थित पाकिस्तान दूतावास में हुई थी. वह तुर्की भाषा जानने वाले पाकिस्तान विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं. सोहेल को ऐसे समय भारत का उच्चायुक्त बनाया गया है, जब दोनों देशों में बातचीत लगभग बंद है.

अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिदीन को घोषित किया अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन

सोहेल वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के अलग-अलग मिशन पर काम किया है. वर्ष 2009 से 2013 तक वह थाइलैंड में पाकिस्‍तान के राजदूत थे. गौरतलब हो कि अब्दुल बासित को पाकिस्तान ने 2014 में भारत का उच्चायुक्त बनाया था.

जम्मू कश्मीर : पुलवामा में मारा गया लश्कर का खूंखार आतंकी अयूब ललहारी

Next Article

Exit mobile version