11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम, बिहार और बंगाल में बाढ़ के हालात जस के तस, मृतकों की संख्‍या बढ़ी

पटना/गुवाहाटी/कोलकाता : असम, बिहार और पश्चिम बंगाल में बाढ़ के हालात में कोई सुधार नहीं नजर आ रहा है, बल्कि बुधवार तक और लोगों की मौत की खबरें सामने आईं. असम में 11 और लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों का आंकडा 39 हो गया. राज्य के कुल 32 जिलों में से 24 में करीब […]

पटना/गुवाहाटी/कोलकाता : असम, बिहार और पश्चिम बंगाल में बाढ़ के हालात में कोई सुधार नहीं नजर आ रहा है, बल्कि बुधवार तक और लोगों की मौत की खबरें सामने आईं. असम में 11 और लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों का आंकडा 39 हो गया. राज्य के कुल 32 जिलों में से 24 में करीब 33.45 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. असम में इस साल बाढ़ से कुल 123 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिहार में बाढ़ से 72 की मौत, 14 जिलों की 73.44 लाख आबादी प्रभावित

बिहार की बात करें तो यहां अब तक 72 लोगों की मौत हो जाने के साथ बाढ़ से 14 जिलों की 73.44 लाख आबादी प्रभावित हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित प्रदेश के 14 जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णियां, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, गोपालगंज, सुपौल एवं मधेपुरा में से सबसे अधिक 20 लोग अररिया में, सीतामढी में 11, पश्चिमी चंपारण में 9, किशनगंज में 8, मधुबनी एवं पूर्णियां में 55, मधेपुरा एवं दरभंगा में 44, पूर्वी चंपारण में 3, शिवहर 2 और सुपौल में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

बिहार बाढ़ संकट तीन दशकों में सबसे बुरा, पीएम मोदी ने हरसंभव सहायता देने का दिया आश्वासन : पासवान

उन्होंने बताया कि बाढ के कारण इन 14 जिलों के 110 प्रखंड और 1,151 पंचायत क्षेत्र प्रभावित हुए हैं और कुल 73.44 लाख आबादी प्रभावित हुई है. राज्य सरकार के द्वारा बाढ़ में घिरे लोगों को सुरक्षित निकाले जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. अब तक 2.74 लाख लोगों को बाढ प्रभावित इलाके से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और 504 राहत शिविरों में 1.16 लाख व्यक्ति शरण लिये हुए हैं.

बिहार में बाढ़ का कहर जारी, सीतामढ़ी में 21 लोग बहे, 13 शव बरामद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ बाढ प्रभावित बेतिया एवं वाल्मीकिनगर का हवाई सर्वेक्षण करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वे उडान नहीं भर सके। वे बाढ की स्थिति और बाढ पीडतिों के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी और उसके बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने के साथ आवश्यक निर्देश देते रहे.

पश्चिम बंगाल आपदा मोचन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाढ से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 14 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. उधर, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बाढ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें