मोदी ने कहा,खून बहाने से देश का विकास नहीं होगा

चंद्रपुर:महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आचार संहिता तोड़ी है. कांग्रेस लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने नक्सलियों से हथियार छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि खून बहाने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 11:43 AM

चंद्रपुर:महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आचार संहिता तोड़ी है. कांग्रेस लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है.

उन्होंने नक्सलियों से हथियार छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि खून बहाने से देश का विकास नहीं होगा. आप हथियार छोड़कर कलम उठायें.सोनिया गांधी को आड़े हाथ लेते हुए मोदी ने कहा कि वे देश को गुमराह कर रहीं हैं.

कांग्रेस के राज में महिलाओं पर ज्यादा जुल्म हुए. उन्होंने दिसंबर 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप का भी अपने संबोधन में उल्लेख किया. साथ ही कहा कि निर्भया फंड का पैसा खर्च नहीं हुआ. इस इलाके में मोदी की यह दूसरी रैली है.

Next Article

Exit mobile version