भाजपा ने कहा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हार के डर से भाग रहे हैं

देहरादून: भाजपा ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर पराजय के डर से चुनावी समर से भाग खडे होने का दावा करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड की पांचों सीटें अपने नाम करने वाली सत्ताधारी पार्टी अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पायी है. यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 3:29 PM

देहरादून: भाजपा ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर पराजय के डर से चुनावी समर से भाग खडे होने का दावा करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड की पांचों सीटें अपने नाम करने वाली सत्ताधारी पार्टी अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पायी है.

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व लोकसभा सांसद और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलराज पासी ने कहा कि पिछले साल आई प्राकृतिक आपदा के बाद राज्य सरकार की नाकामी और विभिन्न घोटालों के बाद सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के नेता और उनकी सरकार दोनों बैकफुट पर आ गये हैं तथा अपनी पराजय के डर से चुनाव में उतरना ही नहीं चाहते.

उन्होंने कहा, ‘‘अपने मौजूदा सांसदों के बावजूद कांग्रेस अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पायी है क्योंकि उसके नेता आने वाले चुनावों में अपनी पराजय साफ देख रहे हैं और उनके अंदर चुनाव का सामना करने की हिम्मत नहीं है.’’ पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का जिक्र करते हुए पासी ने कहा कि वह टिहरी और उत्तरकाशी में कुछ जगहों पर चुनाव पूर्व जायजा लेने गये थे लेकिन उन्हें वहां आपदा के बाद बचाव, राहत और पुनर्निर्माण के मोर्चे पर राज्य सरकार की विफलता से आक्रोशित जनता का विरोध झेलना पडा और इस कारण उनकी चुनाव लड.ने की हिम्मत नहीं हो रही है.

Next Article

Exit mobile version