सोनिया और राहुल ने पीएमओ की गरिमा को किया कम : भाजपा
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सीधे निशाने पर लेते हुए आज आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा को कम किया है और खुद मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री की अपनी कुर्सी बचाने के लिए तमाम तरह के समझौते किये. भाजपा ने ‘कांग्रेस नेतृत्व की संप्रग सरकार के […]
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सीधे निशाने पर लेते हुए आज आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा को कम किया है और खुद मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री की अपनी कुर्सी बचाने के लिए तमाम तरह के समझौते किये.
भाजपा ने ‘कांग्रेस नेतृत्व की संप्रग सरकार के दस वषो’ का काला युग’ नामक आरोप पत्र जारी करते हुए यह आरोप लगाया. आरोपपत्र में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा को नष्ट करने में सोनिया और राहुल बराबर के भागीदार हैं. वे बिना किसी उत्तरदायित्व के सत्ता की असीमित शक्तियां अपने पास रखना चाहते थे. कई अवसरों पर घटित भारी गलतियां और अनियमितताएं इन दोनों की स्वीकृति और अनुमोदन से हुई हैं.’’ भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद की ओर से जारी इस आरोपपत्र में कहा गया कि मनमोहन सिंह ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए हर प्रकार का समझौता किया. प्रधानमंत्री ने किसी भी अवसर पर लगातार हो रहे घोटालों और जनता के पैसे की लूट को रोकने में सक्रियता नहीं दिखायी. इन्हीं कारणों से इस सरकार को आजादी के बाद सबसे भ्रष्ट सरकार कहा गया.
इसमें आरोप लगाया गया, ‘‘घोटालों के कई प्रकरणों में स्वयं प्रधानमंत्री की अपनी भूमिका संदेह के गंभीर दायरे में है.’’ प्रधानमंत्री पर भाजपा ने आरोप लगाया कि उन्होंने सोनिया की अध्यक्षता वाले बोर्ड के ‘सीईओ’ के बतौर कार्य किया, जहां राहुल उनके ‘डिप्टी’ थे.