17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहलोत ने वसुंधरा पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर घटिया किस्म की राजनीति का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में उनकी सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं को फ्लॉप करार देकर राजे लोगो को गुमराह कर रही हैं. गहलोत आज कांग्रेस प्रत्याशी डा सुरेश यादव द्वारा नामांकन दाखिल करने […]

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर घटिया किस्म की राजनीति का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में उनकी सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं को फ्लॉप करार देकर राजे लोगो को गुमराह कर रही हैं.

गहलोत आज कांग्रेस प्रत्याशी डा सुरेश यादव द्वारा नामांकन दाखिल करने से पूर्व एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजे की करनी और कथनी में जमीन आसमान का अन्तर है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजे जनसेवा का ढोंग करती हैं और खाना पांच सितारा होटलों से मंगा कर खाती है. उन्होंने कहा कि आम जनता की सेवा उनकी फितरत में ही नहीं है.

गहलोत ने कहा कि राजे लोगों को गुमराह कर रही हैं कि कांग्रेस सरकार राज्य के खजाने को खाली कर गई है जबकि हम अरबों की धनराशि खजाने में छोडकर आए है.इस अवसर पर डीग-कुम्हेर से कांग्रेस के विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा सांप्रदायिक एवं जातिवाद की हिंसा कराने की फिराक में है, जनता को इससे सतर्क रहना होगा.उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि गोपालगढ में हुई सांप्रदायिक हिंसा में भी इनका हाथ था. उन्होंने कहा कि भाजपा ने आग उगलने में कोई कमी नहीं छोडी. सिंह ने कहा कि दो दशक पूर्व कस्बा कुम्हेर में हुए जाट जाटव के झगडे को भी पुन: भडकाने के प्रयास किए जा रहे हैं, इससे लोगों को सचेत रहने की जरुरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें