कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी ने आज दोपहर कानपुर नगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जोशी ने अपना नामांकन चार सेटो में दाखिल किया.
नामांकन के बाद जोशी मीडिया के सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया. डा जोशी आज सुबह करीब साढे 11 बजे भारतीय जनता पार्टी के शहर कार्यालय नवीन मार्केट पहुंचे और वहां से कार्यकर्ताओं के जुलूस के साथ करीब साढे बारह बजे जिला निवार्चन कार्यालय पहुंचे. उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड थी. निर्वाचन कार्यालय के बाहर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया और जोशी को उनके चार प्रस्तावकों के साथ निर्वाचन कार्यालय में प्रवेश करने दिया गया. जोशी ने दोपहर करीब डेढ बजे अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा. नामांकन के बाद जोशी को मीडिया ने घेर लिया और उनसे सवाल पूछने चाहे तो जोशी ने कहा कि वह पत्रकारों के सवालों के जवाब प्रेस कांफ्रेंस में देंगे.