कोबरा पोस्ट नहीं ये कांग्रेस पोस्ट है : भाजपा
नयी दिल्ली: भाजपा ने आज अयोध्या पर स्टिंग आपरेशन करने वाली वेबसाइट कोबरापोस्ट को ‘कांग्रेस पोस्ट’ बताते हुए आरोप लगाया कि ये चुनाव के समय मतदाताओं को धर्म के आधार पर बांटने और अयोध्या मामले को प्रभावित करने का प्रयास है. पार्टी ने चुनाव आयोग से इस स्टिंग आपरेशन के प्रसारण और प्रकाशन पर रोक […]
नयी दिल्ली: भाजपा ने आज अयोध्या पर स्टिंग आपरेशन करने वाली वेबसाइट कोबरापोस्ट को ‘कांग्रेस पोस्ट’ बताते हुए आरोप लगाया कि ये चुनाव के समय मतदाताओं को धर्म के आधार पर बांटने और अयोध्या मामले को प्रभावित करने का प्रयास है. पार्टी ने चुनाव आयोग से इस स्टिंग आपरेशन के प्रसारण और प्रकाशन पर रोक लगाने की मांग की है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोबरा पोस्ट में जो लोग हैं, वो किसी बडे कांग्रेस नेता का स्टिंग आपरेशन क्यों नहीं करते. इन लोगों ने कभी 2जी स्पेक्ट्रम, कामनवेल्थ गेम्स, कोयला घोटाला आदि के मामलों में स्टिंग आपरेशन क्यों नहीं किये.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये कोबरा पोस्ट नहीं, कांग्रेस पोस्ट है और ये पूरा स्टिंग आपरेशन कांग्रेस प्रायोजित आपरेशन है. ये इस बात का प्रयास है कि चुनाव के समय जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाया जा सके और महंगाई, बेरोजगारी, घोटाले की जवाबदेही से बचा जा सके.’’ प्रसाद ने कहा कि अयोध्या मामला अभी अदालत के विचाराधीन है और ऐसे में इस मुद्दे पर स्टिंग आपरेशन करना मुकदमे की कार्यवाही को प्रभावित करने का प्रयास है जो अदालत की अवमानना का मामला बनता है.कोबरापोस्ट के स्टिंग में दावा किया गया है कि 1992 में बाबरी मस्जिद का ढहाया जाना ‘विध्वंस की सुनियोजित कार्रवाई’ थी जो हिन्दू संगठनों के भीड के उन्माद का नतीजा नहीं थी बल्कि गहन प्रशिक्षण और ‘माक ड्रिल’ के बाद कारसेवकों ने उसे अंजाम दिया.