वरुण गांधी चाहते हैं कि सुल्तानपुर की पहचान उनके नाम से हो

सुल्तानपुरः भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी ने कहा है कि वह जाति और धर्म की राजनीति नहीं करते तथा प्रदेश में एक नये किस्म की राजनीति स्थापित करना चाहते हैं. वरुण ने कल शाम यहां एक नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए कहा, ’’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 4:43 PM

सुल्तानपुरः भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी ने कहा है कि वह जाति और धर्म की राजनीति नहीं करते तथा प्रदेश में एक नये किस्म की राजनीति स्थापित करना चाहते हैं.

वरुण ने कल शाम यहां एक नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए कहा, ’’ मैं जाति व धर्म की राजनीति नहीं करता हूं. यह चुनाव मेरे लिए इसलिए महत्वपूर्ण है कि मैं उत्तर प्रदेश में एक नई राजनीति स्थापित करना चाहता हूं. ’’ उन्होंने कहा, ’’ सुल्तानपुर जिला पिछडा तो है ही यहां नेतृत्व की भी कमी है. भगवान ने मुझे जितनी भी ताकत दी है मैं उसे यहां लगाना चाहता हूं. ’’

उन्होंने कहा , ’’ हमारे देश में लोकतंत्र सशक्त व पुराना तो है , मगर गहरा नहीं है. मैं चाहता हूं कि निर्णय प्रक्रिया में मै आपको हिस्सेदार बनाउं. ’’ वरुण ने कहा , ’’ मै चुनाव को मान सम्मान से नहीं जोडता हूं. आप सभी मुझे कभी नेता के रुप में न देखें. बल्कि मैं चाहता हूं कि आपके बीच में बेटे व भाई के रुप में आउं. आने वाले समय में हम लोगों को एक नई राजनीति शुरु करनी है और सुल्तानपुर को एक नई पहचान देनी है.’’ उन्होंने कहा कि मैं महीने में कम से कम तीन दिन क्षेत्र में रह कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का वादा करता हूं. सुल्तानपुर के लोगो का रक्षा कवच बनना चाहता हूं.

Next Article

Exit mobile version