सोनिया और राहुल एक इमाम के जरिए चुनावों का साम्प्रदायीकरण कर रहे हैं :भाजपा

नयी दिल्ली: भाजपा ने आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे ‘‘पूरे चुनाव का सांप्रदायीकरण’’ कर रहे हैं और चुनाव आयोग से कहा कि उसे दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी की उस अपील पर संज्ञान लेना चाहिए जिसमें उन्होंने मुसलमानों से लोकसभा चुनावोंे में कांग्रेस का समर्थन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 6:32 PM

नयी दिल्ली: भाजपा ने आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे ‘‘पूरे चुनाव का सांप्रदायीकरण’’ कर रहे हैं और चुनाव आयोग से कहा कि उसे दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी की उस अपील पर संज्ञान लेना चाहिए जिसमें उन्होंने मुसलमानों से लोकसभा चुनावोंे में कांग्रेस का समर्थन करने को कहा है.

बुखारी की अपील पर कडी प्रतिक्रिया करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि चूंकि कांग्रेस हर मुद्दे पर असफल होकर उनका जवाब देने की स्थिति में नहीं है इसीलिए वह शाही इमाम जैसे लोगों से समर्थन मांग रही है.प्रसाद ने कहा, हम इमाम बुखारी के बयान की निंदा करते हैं. यह सरकार हताश है. वे जानते हैं कि इस चुनाव में उनकी बहुत बुरी हार होने जा रही है. इसलिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी पूरे चुनाव का सांप्रदायीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं. वे असफल हो गए हैं इसीलिए शाही इमाम बुखारी को आगे लाया गया है.

भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव आयोग को इस ‘‘घोर साम्प्रदायिक अपील’’ का संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि बुखारी की इस अपील का जनता पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि वह मंहगाई, बेरोजगारी और असुरक्षा के हालात से चिंतित है और इनसे निजात पाना चाहती है. दो दिन पहले सोनिया से मुलाकात करने के बाद बुखारी ने आज साम्प्रदायिकता को भ्रष्टाचार से ‘‘‘बडा खतरा’’ बताते हुए ‘‘धर्मनिरपेक्षता’’ को मजबूत करने के लिए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version