गाजियाबाद: संप्रग सरकार के तहत सेना प्रमुख रहे भाजपा उम्मीदवार वीके सिंह ने आज आरोप लगाया कि मनमोहन सिंह सरकार ने 10 साल तक देश का ‘‘शोषण’’ किया और देश में काम से ज्यादा ‘‘घोटाले’’ हुए.मार्च 2010 से मई 2012 के बीच सेना प्रमुख रहे और अवकाशग्रहण की उम्र के मुद्दे पर सरकार के साथ टकराव में गए सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि देश का विकास थम गया है और कांग्रेस शासन के दौरान उसमें गिरावट आई है.
सिंह से जब जीतने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई को बताया, ‘‘मैं कयास नहीं लगाता. मैं यहां लोगों का दिल-दिमाग और विश्वास जीतने आया हूं. यह आप पर है कि देखें कि मैं जीत रहा हूं या नहीं.’’ उन्होंने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर देश को पीछे धकेलने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘वे पिछले दस साल से देश को चूस रहे हैं. राष्ट्र का विकास रुक गया है और यह पीछे की तरफ जा रहा है. किसी भी क्षेत्र या मंत्रालय को देखें यही हाल है.’’ सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘संप्रग सरकार में घोटाले ज्यादा और काम कम हुआ. हम इसे विकास के लिए बदलेंगे.’’
यहां सिंह का मुकाबला कांग्रेस के राज बब्बर और आम आदमी पार्टी की शाजिया इल्मी से है. पिछली बार भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के सुरेन्द्र प्रसाद गोयल को हरा कर यह सीट जीती थी. स्थानीय लोग अकसर इस क्षेत्र की ‘‘खराब’’ स्थिति के लिए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की लगातार अनुपस्थिति को जिम्मदार ठहराते हैं.