कांग्रेस चुनावों का साम्प्रदायिकरण करने में सफल नहीं हो सकेगी :भाजपा

नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों का साम्प्रदायिकरण करने की अपनी कोशिश में सफल नहीं हो पाएगी, क्योंकि भारत के लोग वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास रखते हैं और वे साम्प्रदायिकता में बहने वाले नहीं हैं.उन्होंने दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी की कांग्रेस को वोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 8:12 PM

नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों का साम्प्रदायिकरण करने की अपनी कोशिश में सफल नहीं हो पाएगी, क्योंकि भारत के लोग वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास रखते हैं और वे साम्प्रदायिकता में बहने वाले नहीं हैं.उन्होंने दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी की कांग्रेस को वोट देने की अपील के संदर्भ में कहा, ‘‘साम्प्रदायिकता का रंग भारत को कभी दागदार नहीं कर पाएगा. हम वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास रखते हैं. उनका प्रयास सफल नहीं होगा.’’ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निवास के बाहर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह बात कही. वह लखनउ की लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरने जाने से पहले वाजपेयी का आर्शीवाद लेने उनके निवास गए थे.

वाजपेयी उत्तरप्रदेश की राजधानी का लोकसभा में कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह इन दिनों सार्वजनिक जीवन में सक्रिय नहीं हैं. राजनाथ ने कहा, ‘‘लखनउ वाजपेयी की कर्मभूमि है. मैंने उनका आर्शीवाद लिया और अब यहां से सीधे (लखनऊ जाने के लिए) हवाईअड्डे जाउंगा. मैं कल अपना नामांकन पत्र भरुंगा.’’ बुखारी ने आज साम्प्रदायिकता को भ्रष्टाचार से कहीं ‘‘बडा खतरा’’ बताते हुए लोकसभा चुनावों में मुसलमानों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है.

भाजपा ने बुखारी की इस अपील की निंदा करते हुए चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने को कहा है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ‘‘पूरे चुनाव का साम्प्रदायिकरण’’ कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version