स्टिंग के जरिए हमारी कही बातें सच साबित हुईं : बुखारी

नयी दिल्ली: दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक खबरिया पोर्टल द्वारा बाबरी विध्वंस को लेकर किए कथित खुलासे के बारे में आज कहा कि इससे वही बात साबित हुई है जो वे लोग (मुस्लिम नेतृत्व) कहते आ रहे हैं. बुखारी ने आज अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘देखिए, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 8:19 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक खबरिया पोर्टल द्वारा बाबरी विध्वंस को लेकर किए कथित खुलासे के बारे में आज कहा कि इससे वही बात साबित हुई है जो वे लोग (मुस्लिम नेतृत्व) कहते आ रहे हैं.

बुखारी ने आज अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘देखिए, हम वषो’ से कहते हैं आ रहे हैं कि बाबरी मस्जिद की शहादत के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं. इससे यही बात साबित हुई है. उस साजिश के लिए कुछ संगठनों के अलावा उस वक्त की राज्य एवं केंद्र की सरकार जिम्मेदार है.’’ खबरिया पोर्टल कोबरापोस्ट ने दावा किया है कि 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस हिंदू संगठनों की भीड के उन्माद का नहीं बल्कि उनकी सुनियोजित साजिश का नतीजा था.

कोबरापोस्ट के संपादक अनिरुद्ध बहल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में स्टिंग आपरेशन के जरिए किए गए रिकार्डेड साक्षात्कार के वीडियो दिखाए जिसमें भाजपा, विश्व हिंदू पषिद और शिवसेना के कुछ नेताओं ने दावा किया कि पूरी रणनीति के साथ इस अभियान को अंजाम दिया गया तथा संबंधित व्यक्तियों (कारसेवकों) को इसके लिए सघन प्रशिक्षण दिया गया और पूर्व अभ्यास कराया गया.

Next Article

Exit mobile version