अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा और देश में ‘राम राज्य’ स्थापित होगा :उमा भारती

सागर (मप्र): भाजपा की तेजतर्रार नेता एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए आज यहां कहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा और देश में ‘राम राज्य’ स्थापित होगा. सागर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 9:10 PM

सागर (मप्र): भाजपा की तेजतर्रार नेता एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए आज यहां कहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा और देश में ‘राम राज्य’ स्थापित होगा.

सागर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथौन में आज आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए उमा ने कहा, ‘‘अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा और देश में ‘राम राज्य’ स्थापित होगा. यह काम केवल भाजपा, नरेन्द्र मोदी, शाहनवाज खान एवं मैं ही कर सकती हूं.’’ उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बन जाने पर भाजपा इस विवाद को अदालत के बाहर समझौते के द्वारा हल कर लेगी.

उमा, जो भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, ने कहा कि जब तक कांग्रेस, बसपा और वामपंथियों जैसी ताकतें सक्रिय रहेंगी, इस मामले का समाधान नहीं हो पाएगा. भाजपा के घोषणा पत्र में राम मंदिर का मुद्दा शामिल नहीं करने के सवाल पर उन्होंने जवाब में सवाल दागते हुए कहा, ‘‘यह किसने कहा. अभी तो उनकी पार्टी का घोषणा पत्र ही नहीं आया है.’’

भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस देश में हिन्दू-मुसलमानों के बीच फूट डालने की राजनीति करती रही है और इसी मकसद से वह कोबरा, नाग-नागिन एवं कछुआ जैसे स्टिंग आपरेशन कराती रहती है. उन्होंने कहा कि देश की जनता जान गई है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह केवल दस्तखत करते थे, सारे फैसले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और और उनके (सोनिया) बेटे राहुल गांधी के कहने पर होते थे.

Next Article

Exit mobile version