सुषमा ने कहा, बार्सिलोना हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं, जारी किया इमरजेंसी नंबर

नयी दिल्ली : स्पेन के बार्सिलोना और केम्ब्रिल्स में गुरुवार को हुए आतंकी हमले के आद विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने आश्‍वस्‍त किया कि इस हमले में अभी तक किसी भी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है. सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट किया, हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 1:30 PM

नयी दिल्ली : स्पेन के बार्सिलोना और केम्ब्रिल्स में गुरुवार को हुए आतंकी हमले के आद विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने आश्‍वस्‍त किया कि इस हमले में अभी तक किसी भी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है. सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट किया, हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हम स्पेन स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं. जबकि स्पेन स्थित भारतीय दूतावास ने हमले के बाद किसी भी इमरजेंसी के लिए एक नंबर +34-608769335 जारी किया है. इमरजेंसी के समय आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

ट्विटर पर कई हस्तियों ने बार्सिलोना हमले की निंदा की

स्पेन में हुए दो आतंकी हमलों की भारत में बॉलीवुड कलाकारों तथा क्रिकेटरों सहित अन्य हस्तियों ने ट्विटर पर कड़ी निंदा करते हुए पीडि़तों तथा उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है. स्पेन के बार्सिलोना और कैंब्रिल्स शहर में चालकों के भीड़ में वाहन घुसाने की दो अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय विश्व.. कृप्या आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो. मासूम लोगों की हत्या करने से बर्बर कुछ नहीं हो सकता. और वह भी किसलिए.’ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने लिखा, ‘मेरे लिए यह देखना काफी दुखद है कि आतंकवाद बार-बार मासूम लोगों को प्रभावित कर रहा है. मेरी संवेदनाएं पीडि़तों के साथ हैं.’ अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी ट्विटर पर हमले की कड़ी निंदा की और लिखा, ‘पीडि़तों और उनके परिवार के लिए प्रार्थनाएं, संवेदनाएं और शक्ति….आतंकवाद असमर्थनीय है और आईएसआईएस दैत्य है.’ बॉलीवुड कलाकारों के अलावा भारतीय क्रिकेटरों ने भी हमले की निंदा की है.

गेंदबाज हरभजन सिंह ने लिखा, ‘मासूमों को निशाना बनाने वाला एक और भयावह एवं कायरतापूर्ण हमला. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं पीडि़तों के साथ हैं.’ सुरेश रैना ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं बर्सिलोना के लोगों के साथ हैं.’ तस्वीर में एक ब्लैक बोर्ड पर ‘हमें शांति केवल मरने के बाद ही क्यों मिलती है… हम शांति के साथ जीते क्यों नहीं?’ लिखा नजर आ रहा है. क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने भी एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘ बार्सिलोना पीडि़तों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’ वहीं भारतीय शेफ रणवीर ब्रार ने भी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘विश्व और शांति का हकदार है. मजबूत रहें…’ तस्वीर में शांति (पीस) लिखा था.

Next Article

Exit mobile version