नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को एक महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश देने से इनकार कर दिया. महिला पर आरोप है कि उसने कमरे में आग लगा दी थी जिसके कारण उसका पति झुलस गया. अदालत ने कहा कि किसी खास जांच की कोई जरूरत नहीं है.अदालत ने कहा कि इस मामले में सबूत संबद्ध पक्षों के पास हैं, ऐसे में प्राथमिकी दर्ज कर नये सबूत जुटाने के लिए किसी विशेष जांच की जरूरत नहीं है.
सत्र अदालत का यह आदेश एक व्यक्ति की उस याचिका पर आया है जो उसने अदालत के आदेश के खिलाफ दायर की थी. मेजिस्टरी अदालत ने उसकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश देने से इनकार कर दिया था. आरोप है कि उसकी पत्नी ने उनके कमरे में आग लगा दी थी जिससे व्यक्ति झुलस गया था. अदालत ने मेजिस्टरी अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए कहा कि पूरे सबूत व्यक्ति के अधिकार में हैं.