मजदूरी करने से मना करने पर, बाप-बेटे ने काटी दलित महिला की नाक
सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के रेंवझा गांव में मजदूरी से मना करने पर ऊंची जाति के परिवार के बाप-बेटे ने 35 वर्षीय दलित महिला की कथित रूप से नाक काट दी और उसके पति के साथ बुरी तरह से पिटाई कर दी. सुरखी पुलिस थाना प्रभारी आर एस बागरी ने बताया कि नरेंद्र […]
सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के रेंवझा गांव में मजदूरी से मना करने पर ऊंची जाति के परिवार के बाप-बेटे ने 35 वर्षीय दलित महिला की कथित रूप से नाक काट दी और उसके पति के साथ बुरी तरह से पिटाई कर दी. सुरखी पुलिस थाना प्रभारी आर एस बागरी ने बताया कि नरेंद्र सिंह और उसके पिता साहब सिंह ने राघवेन्द्र धानक एवं उसकी पत्नी जानकी को अपने घर पर आने और मजदूरी का काम करने को कहा.
जब राघवेन्द्र ने काम करने से मना कर दिया, तो बाप-बेटे भड़क गये और दोनों ने उसे गाली-गलौज देने के साथ-साथ उसकी बुरी तरह से डंडे से पिटाई कर दी. बागरी ने बताया कि जब जानकी अपने घायल पति को अस्पताल ले जा रही थी, इसी दौरान सोमवार को ही नरेन्द्र एवं साहब ने उसकी नाक जख्मी कर दी.