दिल्ली में भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी पर हमला, डंडे और पत्थर फेंके

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मनोज तिवारी पर हमला कर दिया. उन पर डंडे और पत्थर फेंके गये. मनोज तिवारी बवाना में अगले सप्ताह होनेवाले उपचुनाव के लिए यहां एक चुनावी बैठक में शामिल होने आये थे. इसी दौरान दिल्ली भाजपा प्रमुख पर एक अज्ञात व्यक्ति ने एक पत्थर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 1:07 PM

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मनोज तिवारी पर हमला कर दिया. उन पर डंडे और पत्थर फेंके गये. मनोज तिवारी बवाना में अगले सप्ताह होनेवाले उपचुनाव के लिए यहां एक चुनावी बैठक में शामिल होने आये थे. इसी दौरान दिल्ली भाजपा प्रमुख पर एक अज्ञात व्यक्ति ने एक पत्थर और एक लकड़ी का टुकड़ा फेंका.

पुलिस ने बताया कि तिवारी पर उस वक्त हमला किया गया, जब वह बवाना के जेजे काॅलोनी के झंडा चौक पर बने मंच पर बैठे थे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक बैठक की करायी गयी वीडियोग्राफी की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में चोटीकटवा की अफवाह में भीड़ ने महिला को पीट-पीट कर मार डाला

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार, चुनाव के दौरान इस तरह की बैठकों की रिकाॅर्डिंग करायी जाती है. बवाना में भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इस बीच, कार्यकर्ताओं ने आसपास के इलाके में हमलावर की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

इंडिया टीवी की खबरों के मुताबिक, भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां हार के डर से अब हिंसा का सहारा ले रही हैं, लेकिन भाजपा इससे डरनेवाली नहीं है. पार्टी प्रदेश के विकास के लिए काम करतीरहेगी. चाहे दूसरे लोग जो तिकड़म अपना लें. पार्टी ने कहा कि जनता आनेवाले समय में इन्हें जवाब देगी. इस तरह के हमले बताते हैं कि भाजपा के विरोधी किस कदर घबराये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version