नयी दिल्ली: नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह किसी ट्रेन में बम होने की सूचना दी जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची. शुरूआती प्राप्त जानकारी के अनुसार, बम की खबर मिलने के बाद ट्रेनों को चेक किया जा रहा है.
खबर लिखे जाने तक पंजाब मेल को चेक किया जा चुका है. वहीं, जीआरपी और आरपीएफ की जांच जारी है. सभी ट्रेनों को छह से सात मिनट तक रोक कर उसकी तलाशी ली जा रही है.
खबरों की मानें तो जीआरपी को किसी अज्ञात नंबर से मैसेज आया था कि किसी ट्रेन में बम है.