गुजरात में पकड़ा गया सात फुट का अजगर
गांधीनगर : गुजरात के दाभोई जिले में एक सात फुट का अजगर पकड़ा गया है. इस अजगर को फर्ती कुई गांव से पकड़ा गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसे पकड़ लिया गया है और इसे सुरक्षित स्थान पर रखा जायेगा. अजगर एक विशाल सांप होता है जो 36 फुट तक का […]
गांधीनगर : गुजरात के दाभोई जिले में एक सात फुट का अजगर पकड़ा गया है. इस अजगर को फर्ती कुई गांव से पकड़ा गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसे पकड़ लिया गया है और इसे सुरक्षित स्थान पर रखा जायेगा.
#Gujarat: 7-foot-long python rescued by forest department officials in Farti Kui Village of Dabhoi, earlier today. pic.twitter.com/LyJP2mvdXE
— ANI (@ANI) August 20, 2017
अजगर एक विशाल सांप होता है जो 36 फुट तक का होता है. यह एशिया अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में पाया जाता है. हालांकि इसमें जहर नहीं होता, लेकिन यह छोटे जानवरों को सीधा निगल जाता है.