profilePicture

आइपीएस डॉ रूपा ने फिर खोली जेल में अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला के कारनामों की पोल

चेन्नई/ बेंगलुरु : अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला एक ओर जहां अपने पार्टी में अलग-थलग पड़ चुकी हैं और जल्द ही पार्टी प्रमुख पद से हटायी जा सकती हैं, वहीं दूसरी ओर जेल में उनके कारनामों की पोल आइपीएस डॉ रूपा नेफिर खोली है. बेंगलुरु के परप्पन अग्रहारा जेल की डीआइजी रह चुकी रूपा ने वह वीडियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 12:08 PM
an image

चेन्नई/ बेंगलुरु : अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला एक ओर जहां अपने पार्टी में अलग-थलग पड़ चुकी हैं और जल्द ही पार्टी प्रमुख पद से हटायी जा सकती हैं, वहीं दूसरी ओर जेल में उनके कारनामों की पोल आइपीएस डॉ रूपा नेफिर खोली है. बेंगलुरु के परप्पन अग्रहारा जेल की डीआइजी रह चुकी रूपा ने वह वीडियो फुटेज पेश किया है, जिसमें शशिकला जेल के अंदर सामान्य कपड़ों में जाती हुई दिखती हैं.उन्होंने कर्नाटक पुलिस के एसीबी को यह सीसीटीवी फुटेज सौंपा है.रूपा ने यह दस्तावेज अपने उस दावे के रूप में पेश किये हैं कि शशिकला जेल से बाहर आया-जाया करती थीं. सीसीटीवी फुटेज में शशिकला जेल के अंदर आती दिख रही है.डॉ रूपा ने जेल डीआइजी के रूप में शशिकला को जेल के अंदर वीआइपी ट्रीटमेंट मिलने का खुलासा किया था. उस दौरान उन्होंने अपने बॉसडीजीपी,जेल एचएन सत्यनारायण राव पर भी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया था.

#WATCH CCTV footage given to ACB by then DIG(Prisons) D Roopa, alleges Sasikala entering jail in civilian clothes in presence of male guards pic.twitter.com/2eUJfbEUjD

— ANI (@ANI) August 21, 2017

डॉ रूपा द्वारा पेश किये गये सीसीटीवी फुटेज में पुुरुष सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में शशिकला सामान्य कपड़ों में जेल के अंदर प्रवेश करते हुए दिखती हैं और उनके साथ एक अन्य महिला भी नजर आती हैं.महिला सेल में पुरुष सुरक्षाकर्मी की तैनाती पर रोक है.डॉ रूपा ने यह साक्ष्य शनिवार को अपने दिये गये बयान के अनुरूप पेश किया है. 10 जुलाई को डॉ रूपा ने अपने चार पेज की रिपोर्ट में खुलासा किया था कि जेल के अंदर शशिकला के लिए स्पेशल किचन चलता है और उन्हें विशेष सुविधा दी जाती है. भ्रष्टाचार मामले की आरोपी शशिकला इस जेल में इस साल के 15 फरवरी से बंद हैं. उनकी रिपोर्ट में कहा गया था कि महिला सेल के बगल में ही उनके लिए किचन चलता है, जहां विशेष व्यंजन उनके लिए तैयार किये जाते हैं.

इस खुलासे के बाद कर्नाटक सरकार ने डॉ रूपा को जेल डीआइजी के पद से हटा दिया था. तब उन्हें सेंटिंग में डालते हुए आइजी, रोड ट्रैफिकएंडसेफ्टी बना दिया गया था. उनके साथ चार अन्य अफसर हटाये गये थे, जिसमें डीजीपी, जेल सत्यनारायण राव का नाम भी शामिल था.

यह भी पढ़ें :

जयललिता की विरासत बचाने शशिकला की राजनीतिक कुर्बानी पर साथ आयेंगे अन्नाद्रमुक के दोनों धड़े

Next Article

Exit mobile version