आज सोमवती अमावस्या, लोगों ने सर्वमनोकामना पूर्ति के लिए गंगा में लगाई डुबकी
हरिद्वार : आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर लोगों ने सुबह-सुबह गंगा नदी में स्नान किया. इस दिन अहले सुबह स्नान का बहुत महत्व है. सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं. इस दिन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है और इस व्रत को सर्वमनोकामना पूर्ति हेतु किया जाता है. ऐसी […]
हरिद्वार : आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर लोगों ने सुबह-सुबह गंगा नदी में स्नान किया. इस दिन अहले सुबह स्नान का बहुत महत्व है. सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं. इस दिन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है और इस व्रत को सर्वमनोकामना पूर्ति हेतु किया जाता है.
#WATCH: Devotees take holy dip in river Ganga on the occasion of 'Somvati Amavasya', in Haridwar. pic.twitter.com/GNXgefCTeF
— ANI (@ANI) August 21, 2017
ऐसी मान्यता है कि इस दिन विवाहित स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं. साथ ही इस दिन मौन धारण करने का भी विधान है. इस दिन विवाहित स्त्रियां पीपल के वृक्ष की पूजा करती हैं और वृक्ष की जड़ में दूध, जल, पुष्प, अक्षत-चंदन आदि अर्पित कर पूजा करती हैं.
गुजरात में पकड़ा गया सात फुट का अजगर
भारतीय परंपरा में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि महाभारत काल में भीष्म पितामह ने युधिष्ठर को इस दिन की महत्ता बतायी थी और कहा था कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करना चाहिए. ऐसा करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है और उसके पितरों को भी शांति मिलती है. चूंकि पीपल के पेड़ में देवताओं का वास होता है इसलिए सोमवती अमावस्या को पीपल पेड़ की पूजा और परिक्रमा का विधान है.