पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के मीडिया सलाहकार का निधन

हैदराबाद : पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के अतिरिक्त सचिव एवं मीडिया सलाहकार, सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी पीवीआरके प्रसाद का सोमवार को तड़के निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. प्रसाद के निकटवर्ती सूत्रों ने बताया कि प्रसाद का यहां एक सुपर स्पेशैलिटी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. आंध्र प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 12:28 PM

हैदराबाद : पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के अतिरिक्त सचिव एवं मीडिया सलाहकार, सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी पीवीआरके प्रसाद का सोमवार को तड़के निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. प्रसाद के निकटवर्ती सूत्रों ने बताया कि प्रसाद का यहां एक सुपर स्पेशैलिटी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. आंध्र प्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी प्रसाद ने अपने शानदार करियर में तिरुमला तिरुपति देवसंस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी एवं विजाग पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभायीं.

तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का प्रशासन संभालनेवाली संस्था टीटीडी ने वर्ष 1978 से वर्ष 1982 के दौरान प्रसाद के कार्यकारी अधिकारी के तौर पर और फिर सेवानिवृत्ति के बाद सलाहकार के रूप में नेतृत्व में कई सुधार किये एवं महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू कीं. नरसिम्हा राव के मीडिया सलाहकार के रूप में सेवाएं देनेवाले प्रसाद पूर्व प्रधानमंत्री के निकट सहयोगी थे. प्रसाद ने तेलुगू में ‘नाहम कर्ता’, ‘असालेम जरीगिरदांते’, ‘तिरमला लीलमरुथम’ और ‘तिरुमला चरितमरतम’ समेत कई पुस्तकें लिखीं. सूत्रों ने बताया कि उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है.

तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल इएसएल नरसिम्हन ने प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल ने कहा कि प्रसाद ने अविभाजित आंध्रप्रदेश में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी प्रसाद के निधन पर दुख व्यक्त किया और राज्य तथा केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर उनकी सेवाओं को याद किया.

Next Article

Exit mobile version