29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रगान के समय बैठे रहे तीन कश्मीरी छात्र गिरफ्तार

हैदराबाद : हैदराबाद के एक सिनेमा हॉल में शनिवार को राष्ट्रगान के समय बैठे रहने के आरोप में तीन कश्मीरी छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तेलंगाना पुलिस के एक अधिकारी ने मामले का उद्भेदन किया है. पुलिस का कहना है कि तीनों छात्र शनिवार की दोपहर अट्टापुर में बरेली की बर्फी फिल्म […]

हैदराबाद : हैदराबाद के एक सिनेमा हॉल में शनिवार को राष्ट्रगान के समय बैठे रहने के आरोप में तीन कश्मीरी छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तेलंगाना पुलिस के एक अधिकारी ने मामले का उद्भेदन किया है. पुलिस का कहना है कि तीनों छात्र शनिवार की दोपहर अट्टापुर में बरेली की बर्फी फिल्म देखने पहुंचे थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक,फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाया जायेगा और इस दौरान हॉल में मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा होना अनिवार्य है, लेकिन तीनों छात्र अपने स्थान पर बैठे रहे. राजेंद्रनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी ने तीनों छात्रों को ऐसा करते देखा.

शम्सबाद की डिप्टी पुलिस कमिश्नर पीवी पद्मजा ने बताया, ‘सिनेमा हॉल मैनेजमेंट की तरफ से शिकायत प्ये जाने के बाद यह मामला दर्ज किया गया. तीनों छात्रों पर राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान एक्ट के धारा 2 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने तीनों छात्रों को राष्ट्रगान के दौरान बैठे हुए देखा था. हम उनका नाम उजागर नहीं कर सकते.’ पुलिस के अनुसार, ‘वरिष्ठ अधिकारी ने तत्काल राजेंद्रनगर पुलिस स्टेशन को इस बारे में सूचित किया. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और तीनों छात्रों को हिरासत में लिया गया. तीनों से पुलिस स्टेशन में काफी देर तक पूछताछ की गयी और उनके टोली चौक स्थित घर की भी तलाशी ली गयी. तीनों छात्र हैदराबाद में इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें