असम : 12 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना के विरोध में तेजपुर के छात्रों ने निकाला कैंडिल मार्च
तेजपुर : तेजपुर यूनिवर्सिटी के छात्र – छात्राओं ने कल शाम 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के विरोध में कैंडिल मार्च निकला. बताया जा रहा है कि ह तिनसुखिया जिले के मारग्रेटिया में कक्षा छह में पढ़ने वाली छात्रा के साथ एक बौद्ध पुजारी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. […]
तेजपुर : तेजपुर यूनिवर्सिटी के छात्र – छात्राओं ने कल शाम 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के विरोध में कैंडिल मार्च निकला. बताया जा रहा है कि ह तिनसुखिया जिले के मारग्रेटिया में कक्षा छह में पढ़ने वाली छात्रा के साथ एक बौद्ध पुजारी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना तीन अगस्त की बतायी जा रही है.
घटना के विरोध में तेजपुर यूनिवर्सिटी के 3000 छात्रों ने कैंडिल मार्च निकाल कर दोषी को कठोर – से – कठोर सजा देने की मांग की. गौरतलब है कि जगन लुखला गांव के पीड़िता और उसका भाई नमंदाग पूजा करने गये थे. इस दौरान आरोपी पुजारी ने भाई को मार्केट भेज दिया और बहन के साथ दुष्कर्म किया.
तेजपुर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट कौंसिल ने घटना के विरोध में विशाल रैली बुलाया. छात्र – छात्राएं अपने हाथ तख्तियां और कैंडल लिए हुए थे. छात्रों ने घटना की त्वरित जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. घटना के खिलाफ पिटीशन भी साइन करवाया जा रहा है, जिसे प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा.