21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र : मीरा भायंदर नगर निगम पर भाजपा का कब्जा, 95 में से 61 सीटों पर दर्ज की जीत

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी ने आज पड़ोसी ठाणे जिले के मीरा-भायंदर महानगरपालिका चुनाव में 95 में से 61 सीटों पर जीत हासिल कर अपने सहयोगी शिवसेना और विपक्षी कांग्रेस और राकांपा को काफी पीछे छोड़ दिया. शहरी निकाय के शासन में भाजपा की साझीदार रही शिवसेना अपने सहयोगी दल से काफी पीछ रह गयी. […]

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी ने आज पड़ोसी ठाणे जिले के मीरा-भायंदर महानगरपालिका चुनाव में 95 में से 61 सीटों पर जीत हासिल कर अपने सहयोगी शिवसेना और विपक्षी कांग्रेस और राकांपा को काफी पीछे छोड़ दिया. शहरी निकाय के शासन में भाजपा की साझीदार रही शिवसेना अपने सहयोगी दल से काफी पीछ रह गयी.

पार्टी के प्रदर्शन में हालांकि सुधार हुआ है और उसका 2012 के 15 की तुलना में इस बार 22 सीटों पर जीत दर्ज की है. दोनों पार्टियों ने इस बार अलग-अलग चुनाव लड़ा था. राकांपा का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी. उसने 2012 के चुनावों में 26 सीट पर जीत हासिल की थी.

कांग्रेस का आंकड़ा लुढ़ककर 19 से 10 पर आ गया जबकि राज ठाकरे की अगुवाई वाले मनसे का कोई भी उम्मीदवार इस चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सका. यह चुनावी जीत महाराष्ट्र में नगर निकायों में भाजपा के वर्चस्व को दर्शाता है, जहां पिछले एक साल में पार्टी ने शहरी और ग्रामीण निकायों के चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है.
भाजपा के लगभग दोगुने उम्मीदवार इस चुनाव में जीतकर आये हैं. वर्ष 2012 के चुनाव में पार्टी ने 32 सीटों पर जीत हासिल की थी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परिणाम को ‘भाजपा की बड़ी जीत करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, अब विकास निश्चित है. हम निश्चित तौर पर लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे.
उन्होंने कहा, शानदार जीत के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई. मैं हम लोगों में विश्वास जताने के लिए मीरा भायंदर के लोगों को शुक्रिया कहता हूं. मैं त्वरित विकास को लेकर आश्वस्त करता हूं. फडणवीस ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा टीम के प्रयासों के जरिये तैयार विश्वास और विकास की लहर में यह चुनावी जीत हासिल हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें