अमित शाह ने चेन्नई दौरा टाला, जल्द हो सकता है केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार
नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कल से शुरू होने वाले अपने तीन दिवसीय तमिलनाडु दौरे को टाल दिया है. ऐसी अटकलें है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का फेरबदल (विस्तार) हो सकता है. इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि […]
नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कल से शुरू होने वाले अपने तीन दिवसीय तमिलनाडु दौरे को टाल दिया है. ऐसी अटकलें है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का फेरबदल (विस्तार) हो सकता है. इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि उन्होंने (शाह ने) अपनी यात्रा इसलिये स्थगित की क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम की संभावना है. तमिलनाडु प्रदेश भाजपा इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदरराजन ने बताया कि शाह को दिल्ली में राजग के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करनी थी और कई अन्य महत्वपूर्ण बैठकों में भी उनकी उपस्थिति जरूरी थी. इसलिए यह दौरा स्थगित कर दिया गया.
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और बागी नेता ओ पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक के परस्पर विरोधी धड़े आज एक साथ आ गये. करीब छह महीने पहले पार्टी के दोनों नेताओं ने अपने अपने धड़े बना लिये थे. सत्ता में भागीदारी की व्यवस्था के तहत यह विलय हुआ है जिसमें के. पलानीस्वामी मुख्यमंत्री बने रहेंगे और ओ. पनीरसेल्वम उपमुख्यमंत्री होंगे. ऐसी अटकलें हैं कि विलय के बाद अन्नाद्रमुक केंद्र में सत्तारुढ राजग गठबंधन का हिस्सा बन सकता है. इससे पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू ने राजग में शामिल होने का निर्णय किया. ऐसे में इन अटकलों को बल मिल रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.