केंद्रीय मंत्री अहमद की सातवीं बार लोकसभा पहुंचने पर नजर

मलप्पुरम (केरल): केरल के मलप्पुरम निर्वाचन क्षेत्र में सातवीं बार संसद पहुंचने के लिए भाग्य आजमा रहे केंद्रीय मंत्री और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई अहमद को इस बार भी बढत मिलती दिख रही है.परिसीमन से पहले इस क्षेत्र को मंजेरी के रुप में जाना जाता था. कांग्रेस नीत सत्तारुढ यूडीएफ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2014 12:06 PM

मलप्पुरम (केरल): केरल के मलप्पुरम निर्वाचन क्षेत्र में सातवीं बार संसद पहुंचने के लिए भाग्य आजमा रहे केंद्रीय मंत्री और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई अहमद को इस बार भी बढत मिलती दिख रही है.परिसीमन से पहले इस क्षेत्र को मंजेरी के रुप में जाना जाता था.

कांग्रेस नीत सत्तारुढ यूडीएफ में दूसरी बडी सहयोगी आईयूएमएल के अहमद के सामने माकपा ने महिला उम्मीदवार पी के साईनाबा को उतारा है.मुश्किल चुनौतियों के सामने ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमन आर्गेनाइजेशन की उपाध्यक्ष साईनाबा मलप्पुरम का चुनावी इतिहास फिर से लिखने के लिए कडा प्रयास कर रही हैं.

साईनाबा के लिए राहत की बात यह है कि मंजेरी में 2004 के लोकसभा चुनाव में माकपा उम्मीदवार निर्वाचित हुए थे. उस समय टीके हमसा ने आईयूएमएल के के पी मजीद को 47, 743 वोट से पराजित किया था. अलबत्ता, राजनीतिक विश्लेषकों का यह भी कहना है कि इस बार राज्य में राजनीतिक हालात पूरी तरह अलग हैं.वर्ष 2009 के चुनाव में अहमद ने एक लाख वोट से ज्यादा अंतर से निर्वाचन क्षेत्र पर फिर से कब्जा कर लिया था. 2004 को छोडकर इस क्षेत्र से मुस्लिम लीग के उम्मीदवार ही संसद पहुंचे हैं.

Next Article

Exit mobile version