वयनाड में लगा है कांग्रेस का बडा दांव

वयनाड (केरल): वयानाड लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है. पर्वतीय जिले में स्थित इस सीट के लिए पार्टी के मौजूदा सांसद एम आई शानवास को भाकपा के सत्यन मोकेरी और भाजपा के पी आर राशमिलिनाथ से चुनौती मिल रही है. मतदाताओं तक पहुंचने के लिए सभी उम्मीदवार हरसंभव कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2014 12:11 PM

वयनाड (केरल): वयानाड लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है. पर्वतीय जिले में स्थित इस सीट के लिए पार्टी के मौजूदा सांसद एम आई शानवास को भाकपा के सत्यन मोकेरी और भाजपा के पी आर राशमिलिनाथ से चुनौती मिल रही है. मतदाताओं तक पहुंचने के लिए सभी उम्मीदवार हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. यह निर्वाचन क्षेत्र वयनाड, मलप्पुरम और कोझीकोड तीन जिलों में फैला हुआ है.

पूर्व के चुनाव में शानवास 1,53,439 वोटों के अंतर से निर्वाचित हुए थे. वह 15वें लोकसभा चुनाव में राज्य में सबसे ज्यादा अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार थे. कांग्रेस को इस बार काफी मुश्किलों का सामना करना पडा क्योंकि यूडीएफ में अन्य सहयोगी सोशलिस्ट जनता डेमोक्रेटिक :एसजेडी: ने इस सीट पर दावा जताया. हालांकि बाद में मुद्दे को सुलझा लिया गया और एसजेडी को पलक्कड सीट दी गयी.

दूसरी तरफ ऑल इंडिया किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यन भी मुकाबले में हैं. अन्य प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में उन्होंने अपना अभियान पहले ही शुरु कर दिया था. सत्यन अपने अभियान में मौजूदा सांसद और वयनाड में राज्य सरकार की विकास योजनाओं को लागू करने में नाकामियों का उल्लेख करते हैं. शानवास का दावा है कि अगर वह फिर से चुने जाते हैं तो पिछले पांच साल में उन्होंने जो विकास के काम किये हैं, उन्हें बरकरार रखा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version