असम में पहले दो चरणों के मतदान में 39 उम्मीदवार स्नातक पास भी नहीं
गुवाहाटी : असम में पहले दो चरणों में आठ सीटों के लिए होने वाले मतदान में चुनाव मैदान में 88 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और इनमें से 39 प्रत्याशी स्नातक पास भी नहीं हैं जबकि 14 ने 10वीं कक्षा की परीक्षा पास नहीं की है. राज्य में पहले दो चरणों में चुनाव लडने […]
गुवाहाटी : असम में पहले दो चरणों में आठ सीटों के लिए होने वाले मतदान में चुनाव मैदान में 88 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और इनमें से 39 प्रत्याशी स्नातक पास भी नहीं हैं जबकि 14 ने 10वीं कक्षा की परीक्षा पास नहीं की है.
राज्य में पहले दो चरणों में चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों में 22 स्नातक और 21 स्नातकोत्तर है. इसमें से 10 के पास कानून की डिग्री है जबकि तीन डाक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त हैं. यह जानकारी चुनाव में अपने बारे में पेश हलफनामे से मिली है. विवादास्पद नेता एवं कांग्रेस के पूर्व सांसद मोनी कुमार सुब्बा पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद तेजपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड रहे हैं. वह राज्य से चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हो सकते हैं लेकिन मिडिल कक्षा पास होने के कारण उनका नाम सबसे कम पढे लिखे प्रत्याशियों में शामिल है.
उल्फा के पूर्व उग्रवादी जितेन गोगोई कालीबोर से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड रहे हैं और उन्होंने नवीं कक्षा तक पढाई की है, वहीं लखीमपुर से अगप प्रत्याशी हरि प्रसाद धिंगिया ने 10वीं कक्षा तक पढाई की है.