आडवाणी की संपत्ति सात करोड रुपए
गांधीनगर : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने आज चुनाव अधिकारियों के सामने अपनी और अपने परिवार की संपत्ति लगभग सात करोड रुपए घोषित की. आडवाणी ने आज गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया. हलफनामे के मुताबिक, 2009 के आम चुनाव के बाद से आडवाणी और उनके परिवार […]
गांधीनगर : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने आज चुनाव अधिकारियों के सामने अपनी और अपने परिवार की संपत्ति लगभग सात करोड रुपए घोषित की. आडवाणी ने आज गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया.
हलफनामे के मुताबिक, 2009 के आम चुनाव के बाद से आडवाणी और उनके परिवार की संपत्ति दोगुना हुई है. आडवाणी ने 2009 में अपनी संपत्ति 3.5 करोड रुपए घोषित की थी. आडवाणी ने बताया है कि गुडगांव में उनके दो और गांधीनगर में एक मकान हैं. मौजूदा बाजार कीमत के मुताबिक इन मकानों का मूल्य 5.57 करोड रुपए है. साल 2009 में इन मकानों की कीमत कुल 2.35 करोड रुपए बताई गई थी. गुडगांव में उन्होंने अपने एक मकान की कीमत 2.27 करोड रुपए बताई जबकि दूसरे की कीमत करीब 2.29 करोड रुपए बताई. गांधीनगर के सेक्टर-2 स्थित एक मकान की कीमत उन्होंने लगभग एक करोड रुपए बताई. आडवाणी के बैंक खातों में कुल 97.23 लाख रुपए जमा हैं जबकि उनकी पत्नी के बैंक खातों में 67.13 लाख रुपए जमा हैं.
गांधीनगर से पांच बार सांसद चुने गए आडवाणी और उनकी पत्नी कमला आडवाणी के पास 40 लाख रुपए के आभूषण हैं. आडवाणी के पास 25,000 रुपए नगद जबकि उनकी पत्नी के पास 15,000 रुपए नगद है. जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल हलफनामे के मुताबिक, भाजपा नेता की कोई वित्तीय देनदारियां नहीं हैं. हलफनामे में आडवाणी ने स्पष्ट किया है कि वह 1992 में हुई बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना में एक आरोपी हैं. किसी बैंक या सरकार का कर्ज उन पर बाकी नहीं है. आडवाणी के पास कोई मोटर वाहन नहीं है.