मायावती ने मुस्लिमों से कहा, कांग्रेस को समर्थन देकर अपना वोट खराब नहीं करें
गाजियाबाद : जामा मस्जिद के शाही इमाम द्वारा मुस्लिमों से लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का समर्थन करने की अपील के एक दिन बाद, बसपा प्रमुख मायावती ने आज कहा कि इस पार्टी को वोट देना व्यर्थ होगा क्योंकि वह पहले से ही दौड से बाहर है. मायावती ने यहां कवि नगर के रामलीला मैदान में […]
गाजियाबाद : जामा मस्जिद के शाही इमाम द्वारा मुस्लिमों से लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का समर्थन करने की अपील के एक दिन बाद, बसपा प्रमुख मायावती ने आज कहा कि इस पार्टी को वोट देना व्यर्थ होगा क्योंकि वह पहले से ही दौड से बाहर है. मायावती ने यहां कवि नगर के रामलीला मैदान में बसपा की रैली में कहा, ‘‘मैं अपने सभी मुस्लिम भाइयों से अपील करती हूं कि वे कांग्रेस को वोट नहीं दें.
कांग्रेस का समर्थन करने से आपका वोट व्यर्थ होगा क्योंकि पार्टी की स्थिति केवल उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में खराब है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुस्लिमों को भाजपा या समाजवादी पार्टी को भी वोट नहीं देना चाहिए और उन्हें बसपा का समर्थन करना चाहिए जो आम चुनावों में उनका ख्याल रखती है.’’ गौरतलब है कि जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कल मुस्लिमों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की थी और बसपा को ‘‘अवसरवादी पार्टी’’ कहा था. उन्होंने यह भी कहा था कि क्षेत्रीय दलों को समर्थन देने से ‘‘वोट बेकार’’ जाएगा.
मायावती ने मुस्लिमों से गाजियाबाद के बसपा उम्मीदवार को बडे अंतर से जीत दिलाने की अपील की ताकि कांग्रेस के उम्मीदवार (राज बब्बर) की जमानत भी जब्त हो जाए.