18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेटली को गुजरात, तो जावड़ेकर को कर्नाटक का भाजपा चुनाव प्रभारी बनाया गया

नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को क्रमश: गुजरात और कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया गया ,जहां पार्टी का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है. पार्टी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चार केंद्रीय […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को क्रमश: गुजरात और कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया गया ,जहां पार्टी का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है.

पार्टी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चार केंद्रीय मंत्रियों– नरेंद्र सिंह तोमर, निर्मला सीतारमण, जितेंद्र सिंह और पी पी चौधरी को गुजरात चुनाव के लिए सह प्रभारी नियुक्त किया. गुजरात विधानसभा चुनाव इस साल बाद में होंगे.

बयान के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कर्नाटक चुनाव के सह प्रभारी होंगे. कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव है. केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. हिमाचल प्रदेश में भी अगले साल चुनाव हैं. जेटली और जावडेकर पहले भी विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के प्रभारी रहे है. गहलोत मंझे हुए संगठनकर्ता हैं.
हिमाचल प्रदेश और गुजरात में पिछले विधानसभा चुनाव क्रमश: नवंबर और दिसंबर, 2012 में हुए थे. उनके नतीजों की घोषणा 20 दिसंबर 2012 को हुई थी. पिछला कर्नाटक विधानसभा चुनाव मई, 2013 में हुआ था. इन तीनों राज्यों में भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है. भाजपा दो दशक से अपने गढ़ गुजरात में सत्ता में है जबकि बाकी दो राज्यों में कांग्रेस सत्तासीन है.
वर्ष 2014 में केंद्र में सत्ता में आने के बाद भाजपा उन राज्यों में कांग्रेस से आगे निकल गयी जहां कांग्रेस उसकी मुख्य रुप से चुनौती दे रही थी. वैसे कांग्रेस ने पंजाब में शिअद भाजपा गठजोड़ को हराया लेकिन वहां भाजपा कनिष्ठ सहयोगी थी.
कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई कर रहे हैं. भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि उसके प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येद्दयुरप्पा मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. सिद्धरमैया ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी सत्ता बनी रहेगी. भाजपा को गुजरात में सत्ता बने रहने का विश्वास है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का गृह प्रदेश है. पहाडी राज्य हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने अबतक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पेश नहीं किया है. वहां दोनों दलों के बीच कड़ा संघर्ष होगा. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कांग्रेस की अगुवाई करेंगे. गुजरात विधानसभा की कार्य अवधि 22 जनवरी, 2018 तक है. कर्नाटक विधानसभा की कार्य अवधि 28 मई, 2018 को समाप्त होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें