12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#RamRahimVerdict : पंजाब-हरियाणा किले में तब्दील, हाइकोर्ट सख्त, पढ़ें कुछ खास

चंडीगढ़/नयी दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों के मामले में पंचकुला सीबीआइ अदालत शुक्रवार को फैसला सुनायेगी. आने वाले फैसले पर हिंसा की आशंका के मद्देनजर पंजाब और हरियाणा किले में तब्दील हो गयी है. हरियाणा की सीमाएं सील कर दी गयी हैं. दोनों […]

चंडीगढ़/नयी दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों के मामले में पंचकुला सीबीआइ अदालत शुक्रवार को फैसला सुनायेगी. आने वाले फैसले पर हिंसा की आशंका के मद्देनजर पंजाब और हरियाणा किले में तब्दील हो गयी है. हरियाणा की सीमाएं सील कर दी गयी हैं.

दोनों राज्यों में 15 हजार से ज्यादा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. साथ ही राज्य पुलिस, होमगार्ड और डॉक्टर अलर्ट पर हैं. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 72 घंटे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. उत्तर रेलवे ने गुरुवार को सात और शुक्रवार को पंजाब की और जाने वाली 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. हरियाणा में धारा 144 लागू है. इसके बावजूद दो लाख से अधिक डेरा समर्थक पंचकुला और सिरसा समेत कई जिलों में पहुंच चुके हैं.

यौन उत्पीड़न मामला: हेलीकॉप्टर से कोर्ट पहुंचेंगे गुरमीत राम रहीम, ड्रोन से होगी निगरानी

इस बीच, पंचकूला में बढ़ रही डेरा समर्थकों की भीड़ पर पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट ने गुरुवार को केंद्र और राज्य सरकार को जमकर फटकार लगायी. हाइकोर्ट ने पूछा कि यदि वहां धारा 144 लगायी गयी है, तो इतने लोग कैसे एकत्रित हो रहे हैं. क्यों न डीजीपी को निलंबित कर दिया जाये. हाइकोर्ट ने कहा कि हम तीन दिन से देख रहे हैं कि वहां क्या चल रहा है. केंद्र जरूरी कदम उठाये, वरना हम सेना को निर्देश देंगे.

हाइकोर्ट की इस टिप्पणी पर केंद्र ने भरोसा दिलाया कि सभी जरूरी कदम उठाये गये हैं. वहां की हालात पर केंद्र की नजर है. वकील रविंद्र धुल द्वारा दायर जनहित याचिक पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से सुरक्षा-व्यवस्था पर रिपोर्ट मांगी. साथ ही डेरा प्रमुख को भी नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने उनसे कानून-व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग के बारे में पूछा है. इधर, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली. राजनाथ ने अदालत का फैसला आने के बाद पैदा होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए खट्टर को हरसंभव मदद देने को आश्वासन दिया.

कुछ खास बिंदु
हालात पर केंद्र सरकार की नजर, सिरसा और तीन गांवों में कर्फ्यू लागू
पंजाब और हरियाणा में मोबाइल इंटरनेट सेवा अगले 72 घंटे तक बंद, सोशल मीडिया पर नजर
चंडीगढ़ और पंचकुला के लिए बस और रेल सेवा पर रोक, पुलिस तैनात
हरियाणा की सीमा सील प्रदेश में धारा 144 लागू
पंचकुला और सिरसा में स्कूल-कॉलेज बंद
पुलिस, डॉक्टर और कर्मियों की छुट्टियां रद्द
पंचकुला के सेक्टर-3 में ताऊ देवी लाल स्टेडियम और सिरसा में दलबीर सिंह इनडोर स्टेडियम बना विशेष जेल
15,हजार अर्धसैनिक बल समेत हजारों पुलिसकर्मी तैनात
10 आइपीएस अफसर व हरियाणा के सभी मंत्री रखेंगे नजर
15 लाख से अधिक डेरा समर्थकों के जुटने की संभावना
02 लाख से अधिक डेरा समर्थकों ने सिरसा और पंचकुला में डाला डेरा
हवाई किराया हुआ डबल
दिल्ली से चंडीगढ़ आने-जाने का किराया करीब डबल हो गया है. स्पाइसजेट का किराया 7992 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि जेट एयरवेज का किराया छह हजार तक है.
बोतल में पेट्रोल-डीजल की बिक्री बैन
हिंसा की आशंका को लेकर पुलिस ने सिरसा और पंचकुला की सभी पंपों को बोतल में पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर रोक लगा दी. साथ ही दुकानों, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें