14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: राज्यसभा पहुंचे भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, स्मृति ईरानी ने ली संस्कृत में शपथ

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली. अमित शाह पहली बार राज्यसभा सांसद बने हैं. दोनों सांसदों को सभापति वेंकैया नायडू ने शपथ दिलायी. स्मृति ईरानी ने संस्कृत में शपथ ली. आपको बता दें कि अमित शाह ने इस […]

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली. अमित शाह पहली बार राज्यसभा सांसद बने हैं. दोनों सांसदों को सभापति वेंकैया नायडू ने शपथ दिलायी. स्मृति ईरानी ने संस्कृत में शपथ ली. आपको बता दें कि अमित शाह ने इस महीने की शुरुआत में राज्यसभा चुनाव जीता था. इससे पहले वे पांच बार गुजरात विधानसभा के विधायक रह चुके हैं.

अमित शाह 2019 में नरेंद्र मोदी के लिए 350 प्लस सीटें कैसे जीत कर लायेंगे?

गौरतलब है कि आठ अगस्त को गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले गये थे. मतदान के बाद कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर से अपनी पार्टी के दो बागी विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने दो विधायकों के वोट रद्द कर दिये थे. चुनाव में कुल 176 मत पड़े थे, जिनमें से 2 वोट रद्द होने के बाद 174 की गणना की गयी थी. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने 44 वोट हासिल कर जीत दर्ज की.

बोले अमित शाह- भाजपा 50 साल के लिए सत्ता में आयी है और हमें कालाधन नहीं चाहिए

अहमद पटेल ने भाजपा उम्मीदवार बलवंत राजपूत को मात दी थी. इस चुनाव में अमित शाह और स्मृति ईरानी को 46-46 वोट मिले थे जबकि बलवंत सिंह राजपूत को महज 38 वोट मिले थे.

वीडियो में देखें कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें