राम रहीम दोषी करार, भड़की हिंसा के बाद बोले सीएम खट्टर, शांति बनाए रखें
चंडीगढ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के खिलाफ बलात्कार का फैसला सुनाये जाने से पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि सभी संभावित स्थितियों से निपटने के लिए इंतजामात किये गये हैं. खट्टर ने एक वीडियो संदेश में कहा है, एक बार […]
चंडीगढ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के खिलाफ बलात्कार का फैसला सुनाये जाने से पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि सभी संभावित स्थितियों से निपटने के लिए इंतजामात किये गये हैं. खट्टर ने एक वीडियो संदेश में कहा है, एक बार फैसला आ जाए, चाहे जो भी परिस्थिति उत्पन्न होगी, उससे निपटा जाएगा, हर संभावित इंतजामात किये गये हैं.
उन्होंने कहा, मैं विशेषकर डेरा अनुयायियों, हरियाणा के लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने कल रात एक वीडियो जारी किया था और अपने प्रशंसकों से कानून का पालन करने को कहा था. डेरा प्रमुख ने कहा था, मैंने पूर्व में शांत बनाए रखने की अपील की है और अनुयायियों को पंचकूला नहीं जाने का आग्रह किया है. पंचकूला में मौजूद सभी अनुयायियों को घर लौट जाना चाहिए.