राहुल गांधी नार्वे रवाना, पटना में लालू यादव की अगुवाई में विपक्ष की रैली में नहीं लेंगे भाग

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज नार्वे की राजधानी ओस्लो के लिए रवाना हो गये जहां वह राजनीतिक नेताओं एवं प्रमुख व्यवसायियों से मिलेंगे. राहुल रविवार को पटना में होने वाली लालू प्रसाद की विपक्ष की रैली में भाग नहीं लेंगे. राहुल ने ट्वीट पर कहा, ‘नार्वे के विदेश मंत्रालय के आमंत्रण पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 5:21 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज नार्वे की राजधानी ओस्लो के लिए रवाना हो गये जहां वह राजनीतिक नेताओं एवं प्रमुख व्यवसायियों से मिलेंगे. राहुल रविवार को पटना में होने वाली लालू प्रसाद की विपक्ष की रैली में भाग नहीं लेंगे. राहुल ने ट्वीट पर कहा, ‘नार्वे के विदेश मंत्रालय के आमंत्रण पर कुछ दिन के लिए ओस्लो के दौरे पर जा रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक एवं व्यावसायिक नेताओं तथा अनुसंधान संस्थानों से मिलने एवं विचार विमर्श के लिए उत्साहित हूं.’ राहुल विपक्ष की ताकत का प्रदर्शन करने के मकसद से राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पटना में रविवार को होने वाली रैली में भाग नहीं लेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी इसमें शामिल होने के आसार नहीं हैं.

पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि इस रैली में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद भाग लेंगे. राजद 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में ‘भाजपा भगाओ – देश बचाओ’ रैली का आयोजन करेगी जिसे विपक्ष की एकता के रूप में पेश किया जा रहा है. बहरहाल, रैली के परिणामों पर सवालिया निशान भी लगाये जा रहे हैं क्योंकि बसपा प्रमुख मायावती पहले ही घोषित कर चुकी हैं कि वह रैली में भाग नहीं लेंगी.

Next Article

Exit mobile version