अब मुंबई में बेपटरी हुई लोकल ट्रेन, छह लोग घायल

मुंबई : हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन के चार डिब्बे शुक्रवार की सुबह माहिम स्टेशन के पास पटरी से उतर गये. इस घटना में छह लोग घायल हो गये जिससे वडाला रोड-अंधेरी खंड पर रेल यात्रा प्रभावित हुई है. वडाला रेलवे थाने के वरिष्ठ निरीक्षक आइबी सरोद ने बताया कि घायलों में चार महिलाएं हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 7:00 PM

मुंबई : हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन के चार डिब्बे शुक्रवार की सुबह माहिम स्टेशन के पास पटरी से उतर गये. इस घटना में छह लोग घायल हो गये जिससे वडाला रोड-अंधेरी खंड पर रेल यात्रा प्रभावित हुई है. वडाला रेलवे थाने के वरिष्ठ निरीक्षक आइबी सरोद ने बताया कि घायलों में चार महिलाएं हैं. सभी छह यात्रियों को को सिओन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह लोकल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चली थी और अंधेरी स्टेशन की ओर जा रही थी. माहिम स्टेशन के पास इसके उपर लगे उपकरण (ट्रेन की गति के लिए बिजली उपलब्ध करवानेवाला उपकरण) में खराबी का पता चला.

पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाटकर ने कहा कि इस समस्या के कारण ट्रेन को दूसरी पटरी पर भेजा जाना था. नौ बजकर 55 मिनट पर जब ट्रेन प्लेटफॉर्म से पीछे की ओर बढ़ रही थी, तभी सामने के चार डिब्बे पटरी से उतर गये. उन्होंने कहा कि डिब्बों को जल्दी से जल्दी वापस पटरी पर लाने की कोशिशें हो रही हैं. पश्चिमी रेलवे ने एक ट्वीट में तोड़फोड़ की संभावना से इंकार किया है.

Next Article

Exit mobile version