दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआइ ने दर्ज की प्राथमिकी

नयी दिल्ली : सीबीआइ ने कथित धन शोधन के एक मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एजेंसी सूत्रों ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीबीआइ जैन के खिलाफ धन शोधन के आरोपों की प्राथमिक जांच कर रही थी. सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने प्राथमिक जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 7:27 PM

नयी दिल्ली : सीबीआइ ने कथित धन शोधन के एक मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एजेंसी सूत्रों ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीबीआइ जैन के खिलाफ धन शोधन के आरोपों की प्राथमिक जांच कर रही थी. सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने प्राथमिक जांच को अब प्राथमिकी में बदल दिया है ताकि मामले की विस्तृत जांच की जा सके.

जैन नेशुक्रवार को ट्विटर पर लिखा है, ‘सीबीआइ तलाशी के लिए मेरे घर पहुंची.’ आप सरकार के मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री पद पर रहते हुए 2015-2016 के बीच प्रयास इंफो सॉल्यूशंस, अकिनचंद डेवेलॉपर एंड मंगलयतन प्रोजेक्टस के माध्यम से 4.63 करोड़ रुपये का धन शोधन किया है.

Next Article

Exit mobile version