चुनावों के पहले तीन चरण के लिए सुरक्षा बल तैनात

नयी दिल्ली : उग्रवाद और नक्सल प्रभावित राज्यों में चुनावों के पहले तीन चरण के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती पूरी हो गयी है. पहले चरण के तहत छह सीट पर कल चुनाव होगा. सुरक्षा बलों ने जिला निर्वाचन कार्यालयों को सूचित कर दिया है और इन जगहों और मतदान केंद्रों में रक्षा तंत्र व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2014 12:30 PM

नयी दिल्ली : उग्रवाद और नक्सल प्रभावित राज्यों में चुनावों के पहले तीन चरण के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती पूरी हो गयी है. पहले चरण के तहत छह सीट पर कल चुनाव होगा. सुरक्षा बलों ने जिला निर्वाचन कार्यालयों को सूचित कर दिया है और इन जगहों और मतदान केंद्रों में रक्षा तंत्र व चौकी बना ली है जहां 7, 9, 10 अप्रैल को चुनाव होना है. पूर्वोत्तर, छत्तीसगढ और झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाके के साथ ही 105 सीटों पर चुनाव होना है.

सीआरपीएफ महानिरीक्षक (ऑपरेशंस) जुल्फिकार हसन ने कहा, ‘‘तैनाती पूरी हो चुकी है और सुरक्षा बल अपने तय जगहों पर पहुंच चुके हैं. ये कर्मी विभिन्न अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस विभागों की विशेष इकाईयों के हैं.’’ देश में नक्सल विरोधी अभियान में अहम भूमिका निभाने वाला केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) चुनावों के दौरान सुरक्षा बलों के दलों के मूवमेंट के लिए नोडल एजेंसी है.

सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर सीआरपीएफ प्रमुख दिलीप त्रिवेदी के साथ हसन ने छत्तीसगढ, ओडिशा और बिहार का दौरा किया था. हसन ने कहा, ‘‘अब तक चुनावी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के मूवमेंट को लेकर कोई अप्रिय घटना नहीं हुयी है. लेकिन, हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चौकस हैं. नक्सल गतिविधियां रोकने के लिए सरहदी इलाके और विभिन्न राज्यों में एक साथ अभियान चलाया जा रहा है.’’

Next Article

Exit mobile version