जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में पुलिस परिसर पर हमले में 8 सुरक्षाकर्मी शहीद, 3 आतंकी ढेर
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने शनिवार तड़के पुलिस परिसर पर हमला किया, जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इसमें तीन आतंकवादी को मार गिराया गया, जबकि दो आतंकी अभी भी छिपा है. सीआरपीएफ के चार जवानों सहित आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. पुलिस, सीआरपीएफ और […]
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने शनिवार तड़के पुलिस परिसर पर हमला किया, जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इसमें तीन आतंकवादी को मार गिराया गया, जबकि दो आतंकी अभी भी छिपा है. सीआरपीएफ के चार जवानों सहित आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.
पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने तुरंत कार्वाई शुरू की वहां रह रहे पुलिसकर्मियों के परिवारों को वहां से निकाला ताकि बंधक बनाये जाने की स्थिति पैदा नहीं हो. हालांकि दो विशेष पुलिस अधिकारी अब भी लापता हैं. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने तीन आतंकवादी को मार गिराया, दो आतंकवादी अभी भी छिपा है. एक आतंकवादी का शव शाम पांच बजे के बाद बरामद किया जा सका. उन्होंने कहा कि जल्द ही दो अन्य शवों को बरामद कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आतंकवादी पुलिस परिसर में घुस गए.
#WATCH: Earlier visuals of encounter at District Police Lines building in J&K's Pulwama, heavy exchange of gunfire heard (Visuals deferred) pic.twitter.com/z28SF7ze7n
— ANI (@ANI) August 26, 2017
श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ( जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू ने संवाददाताओं से यहां कहा, शनिवार तड़के आतंकवादी पुलवामा के जिला पुलिस लाइन में प्रवेश करने के बाद पारिवारिक क्वार्टर में घुस गए. वहां कई परिवार रहते हैं. संधू ने कहा कि यह ‘फिदायीन ‘ हमला है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है. मारे गए जवानों में से चार सीआरपीएफ के हैं, एक सिपाही जम्मू-कश्मीर पुलिस का है और तीन राज्य पुलिस के साथ काम करने वाले विशेष पुलिस अधिकारी हैं.
सीआरपीएफ के चार जवानों में से दो अभियान के बिल्कुल अंत में शहीद हुए जब वे आतंकवादियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक उपकरणों को निष्क्रिय कर रहे थे. पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने कहा कि सुरक्षा बलों के लिए यह खराब दिन था जिन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा.
उन्होंने कहा, बहरहाल जवानों ने बहादुरी से उनका सामना किया और हम पूरे राज्य से आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी इमारत से बाहर आया और अंधाधुंध गोलीबारी करने लगा. अधिकारी ने बताया, उसे मौके पर ही मार गिराया गया. अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया है.