छत्तीसगढ में चूहों से लड रहा है एक अस्पताल

रायपुर : छत्तीसगढ का सबसे बडा सरकारी अस्पताल इन दिनों मरीजों की बीमारियों के साथ साथ चूहों से भी लड रहा है. राज्य के इस अस्पताल में चूहों के खिलाफ अभियान शुरु हो गया है. पिछले चार दिनों में यहां से लगभग ढाई हजार चूहों का सफाया हो चुका है. छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2014 12:52 PM

रायपुर : छत्तीसगढ का सबसे बडा सरकारी अस्पताल इन दिनों मरीजों की बीमारियों के साथ साथ चूहों से भी लड रहा है. राज्य के इस अस्पताल में चूहों के खिलाफ अभियान शुरु हो गया है. पिछले चार दिनों में यहां से लगभग ढाई हजार चूहों का सफाया हो चुका है.

छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर का डाक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल कई अव्यवस्थाओं के साथ अब चूहों की भरमार संख्या से भी जूझ रहा है. इस अस्पताल में हजारों चूहों ने धावा बोलकर चिकित्सकों, मरीजों और यहां काम करने वाले लोगों को परेशान कर रखा है. इस परेशानी से निपटने के लिए अब अस्पताल प्रबंधन ने अभियान शुरु किया है. 11 महीने चलने वाले इस अभियान में लगभग 14 लाख रुपए खर्च होंगे.

अंबेडकर अस्पताल के सहायक अधीक्षक डाक्टर एपी पडरहा ने बताया कि अस्पताल में पिछले कुछ महीनों से चूहों की संख्या में अचानक बढोतरी हो गई है. यहां चाहे स्टोर रुम हो या किचन, या मरीजों के वार्ड, सब जगहों पर चूहों ने उधम मचाना शुरु कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version