ब्लू व्हेल के चक्कर में जयपुर से मुंबई पहुंचा 10वीं का छात्र, करने वाला था सुसाइड

जयपुर : ब्लू व्हेल गेम के चक्कर में जयपुर का सोलह साल का किशोर पांचवी स्टेज पार करने के लिए घर छोड कर मुंबई पहुंच गया लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्वाई कर उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया. करणीविहार थानाधिकारी महावीर सिंह ने आज बताया कि 10वीं कक्षा में पढने वाला किशोर काफी दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 10:05 PM

जयपुर : ब्लू व्हेल गेम के चक्कर में जयपुर का सोलह साल का किशोर पांचवी स्टेज पार करने के लिए घर छोड कर मुंबई पहुंच गया लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्वाई कर उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

करणीविहार थानाधिकारी महावीर सिंह ने आज बताया कि 10वीं कक्षा में पढने वाला किशोर काफी दिनों से ब्लू व्हेल खेल रहा था. घरवालों को इसकी भनक लगने पर उन्होंने उससे मोबाइल छीन लिया. उन्होंने बताया कि किशोर परिजनों को बिना बताये 21 अगस्त को ट्रेन से मुम्बई पहुंच गया , परिजनों ने अगले दिन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई.

Blue Whale Game के खतरे से ऐसे बचाएं अपने बच्चे को, ध्यान रखें इन बातों का…

पुलिस किशोर के मोबाइल को ट्रेस कर चर्च गेट मुम्बई पहुंच गयी. पुलिस ने किशोर को जब अपने कब्जे में लिया उस समय उसके पास एक चाकू था जिसे वह पांचवी स्टेज को पूरा करने के लिए उपयोग में लेने वाला था.

Next Article

Exit mobile version