कांग्रेस के ‘भ्रष्टाचार’, केजरीवाल के ‘पलायन’ के बीच देश में ‘मोदी लहर’: मनोज तिवारी
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में जबर्दस्त जन समर्थन का दावा करते हुए भोजपुरी गायक एवं अभिनेता तथा उत्तर पूर्व दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस सरकार के तहत महंगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं, जबकि विधानसभा चुनाव में इन विषयों को मुद्दा बनाने […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में जबर्दस्त जन समर्थन का दावा करते हुए भोजपुरी गायक एवं अभिनेता तथा उत्तर पूर्व दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस सरकार के तहत महंगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं, जबकि विधानसभा चुनाव में इन विषयों को मुद्दा बनाने वाले केजरीवाल वादा पूरा करने की बजाए 49 दिनों में ही ‘पलायन’ कर गए. मनोज ने कहा कि वह राजनीति में आए हैं और इस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए वह फिल्मों में काम करना कम कर देंगे हालांकि गायन जारी रह सकता है.
मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी हमारे नेता हैं जो विकास के लिए जाने जाते हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने बार बार इसे साबित भी किया है. वहीं, जिन मुद्दों और वादों के साथ केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनाई, उसे पूरा करने की बजाए 49 दिन में ही सत्ता छोडकर पलायन कर गए. एक तरफ काम का रिकार्ड है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के भ्रष्टाचार और आम आदमी पार्टी के पलायन का रिकार्ड है. लोग सब समझते हैं.’’ अपने उपर लगे ‘बाहरी’ उम्मीदवार होने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली से ही कैरियर की शुरुआत की. गायक के रुप में यहीं से ख्याति अर्जित की। 1998 से लगातार दिल्ली में बना हुआ हूं. 15 साल से दिल्ली का मतदाता हूं. कला के माध्यम से भी दिल्ली के लोगों के लिए काम किया. विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के लिए चुनाव प्रचार किया था. अगर मैं बाहरी हूं तो रायबरेली से लडने वाली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अमेठी से चुनाव लडने वाले राहुल गांधी को क्या कहा जायेगा. यह सब मुद्दों को भटकाने की कोशिश है.’’
यह पूछे जाने पर कि उनके और भाजपा के समक्ष किस तरह की चुनौती है, मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘प्रतिद्वन्द्वी से कोई खास चुनौती नहीं है. अगर कोई चुनौती है तो भ्रष्टाचार, महंगाई से है. केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने पर हम इस पर पार पा लेंगे.’’ उन्होंने दावा किया कि सभी पार्टी के नेता मोदी के खिलाफ एक हो चुके हैं जबकि देश की जनता मोदी के समर्थन में एक हो चुकी है. यह देश की दूसरी आजादी की लडाई है और 16 मई को चुनाव परिणाम आने के साथ देश आजाद हो जायेगा. उत्तर पूर्व दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक वोट को हथियाने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपना रही हैं। लेकिन अल्पसंख्यक भी उनकी इस साजिश को समझ गए हैं. इस चुनाव में उनका भ्रम टूट जायेगा.
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से चुनाव लडने का निर्णय करके दूरदर्शी कदम उठाया है क्योंकि वाराणसी देश की सांस्कृतिक राजधानी है. और इससे यह संदेश जायेगा कि विकास के साथ संस्कृति को भी आगे लेकर जाना है? यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें भोजपुरी गायन और अभिनय से कुछ फायदा हुआ, मनोज ने कहा, ‘‘यह मेरा सौभाग्य है कि मैं भोजपुरी फिल्म उद्योग से जुडा हुआ हूं और इसके लिए कुछ काम कर पाया. आज भोजपुरी फिल्म उद्योग 2500 करोड रुपये का हो गया और 50 हजार लोग हर साल इसमें रोजगार प्राप्त कर रहे हैं. निश्चित तौर पर इससे मेरी पहचान बनी है.’’