चंद्रबाबू फिर से एनडीए में

हैदराबाद:तेलुगु देसम पार्टी रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गयी. तेदेपा ने आगामी लोकसभा चुनाव एवं आंध्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सीटों का तालमेल का एलान भी कर दिया है. इस मौके पर तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करके गंठबंधन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2014 2:00 PM

हैदराबाद:तेलुगु देसम पार्टी रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गयी. तेदेपा ने आगामी लोकसभा चुनाव एवं आंध्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सीटों का तालमेल का एलान भी कर दिया है. इस मौके पर तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करके गंठबंधन की घोषणा की.

अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल ने दोनों दलों के बीच मध्यस्थता करायी. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको यह सूचित करता हूं कि नायडू की पार्टी राजग में शामिल हो गयी है.’ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के लिए भी चुनाव होने हैं. तेलंगाना राज्य दो जून को अस्तित्व में आयेगा.

सीटों पर बनी बात
दोनों दलों के बीच तालमेल के अनुसार भाजपा सीमांध्र क्षेत्र में लोकसभा की पांच और विधानसभा की 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं तेलंगाना क्षेत्र में लोकसभा की आठ और विधानसभा की 47 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तेदेपा और भाजपा के बीच गठबंधन को ‘भाग्यशाली’ करार देते हुए विश्वास जताया कि एनडीए को इस बार 300 से अधिक सीटें मिलेंगी.

नायडू ने की मोदी की तारीफ

नायडू ने कहा, ‘मोदी विकास पुरुष हैं. धर्म, क्षेत्र और समुदायों से ऊपर उठ कर मोदी को समर्थन मिल रहा है. हमारा मकसद कांग्रेस मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त भारत का है.’ तेदेपा पहले भी राजग का हिस्सा रही है, लेकिन गुजरात दंगों के मुद्दे पर वह इस गंठबंधन से बाहर हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version