वसुंधरा के खिलाफ चुनाव आयोग में कांग्रेस की शिकायत

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी के नजदीकी अमित शाह के बाद अब वसुंधरा राजे अपनी टिप्पणी को लेकर निशाने पर हैं. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से संपर्क कर करौली की एक चुनावी रैली में ‘खुली धमकी’ को लेकर वसुंधरा की गिरफ्तारी की मांग की है. कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत को पत्र भेजकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2014 6:12 PM

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी के नजदीकी अमित शाह के बाद अब वसुंधरा राजे अपनी टिप्पणी को लेकर निशाने पर हैं. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से संपर्क कर करौली की एक चुनावी रैली में ‘खुली धमकी’ को लेकर वसुंधरा की गिरफ्तारी की मांग की है.

कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत को पत्र भेजकर मांग की है कि आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए वसुंधरा पर कार्रवाई हो. जयपुर में आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि भडकाऊ टिप्पणी के लिए वसुंधरा पर कार्रवाई हो.

मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में कांग्रेस के कानूनी विभाग के सचिव के सी मित्तल ने दावा किया कि वसुंधरा ने एक रैली में कहा है कि चुनाव खत्म होने दीजिए, हम देखेंगे कि कौन टुकडों में कटता है.वसुंधरा ने उक्त कथित टिप्पणी सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद की विवादास्पद टिप्पणी का जिक्र करते हुए की, जिसमें मसूद ने कहा था कि वह मोदी के कथित रुप से टुकडे कर देंगे.

मित्तल ने कहा कि वसुंधरा का बयान खुली धमकी है और यह जानबूझकर दी गयी है जो अपराध है. वह राजस्थान की मुख्यमंत्री के रुप में संवैधानिक पद पर हैं.उन्होंने कहा कि वसुंधरा को ऐसे पद पर रहते हुए इस तरह की स्वतंत्रता नहीं लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह तत्काल एफआईआर दर्ज करने का स्पष्ट मामला है और वसुंधरा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.मित्तल ने तर्क दिया कि मसूद के बयान को सात महीने पुराना बताया गया है और जब वह कांग्रेस में नहीं थे. एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version