राहुल ने सीधे नमो पर बोला हमला कहा,महिलाओं के फोन टेप करती है मोदी सरकार
नयी दिल्ली/सिरसा:कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पहली बार नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के गुजरात में महिलाओं के फोन टेप कराये जाते हैं. उनकी जासूसी होती है. कांग्रेस की सरकारें ऐसा काम नहीं करती हैं. दिल्ली के दक्षिणपुरी में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने […]
नयी दिल्ली/सिरसा:कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पहली बार नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के गुजरात में महिलाओं के फोन टेप कराये जाते हैं.
उनकी जासूसी होती है. कांग्रेस की सरकारें ऐसा काम नहीं करती हैं. दिल्ली के दक्षिणपुरी में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, गुजरात में महिलाओं के पीछे पुलिस वाले लगाये जाते हैं. और कहते हैं कि महिलाओं को हम शक्ति देंगे. दिल्ली की रैली में राहुल आम आदमी पार्टी पर वार करना भी नहीं भूले. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा, जो दिल्ली को चला रहे थे, वे दिल्ली छोड़ कर भाग गये. कुछ यूपी चले गये, तो कुछ कहीं और.
भाजपा का दोहरा मापदंड
इससे पहले हरियाणा के सिरसा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने करप्शन के मुद्दे पर दोहरे मानदंड और सांप्रदायिकता के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश को लेकर भाजपा पर हमला बोला. राहुल ने वीएस येदियुरप्पा को फिर से भाजपा में शामिल किये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा नेता उन राज्यों में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हैं, जहां उनकी सरकारें नहीं हैं. वह (मोदी) कर्नाटक जाते हैं और बड़े-बड़े भाषण देते हैं. राहुल ने कहा, उसके बाद वह (मोदी) छत्तीसगढ़ जाते हैं, जहां खनन माफिया का राज है और कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं. उनको मध्य प्रदेश में भी भ्रष्टाचार नहीं दिखता. उनके अपने गुजरात तीन कैबिनेट मंत्री जेल में रह चुके हैं, लेकिन वहां उन्हें भ्रष्टाचार नहीं दिखता. बाकी जगहों पर उन्हें भ्रष्टाचार दिखता है.
भाजपा से देश को नुकसान
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की विभाजनकारी नीति से देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को नुकसान हुआ है. राहुल ने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस की विचारधारा लोगों को एकजुट करने की है. भले ही उनकी जाति, धर्म या समुदाय कुछ भी हो. राहुल ने कहा कि ये आपको आपस में लड़ाते हैं, हिंदू को मुसलिम से लड़ायेंगे. उनके साथी शिवसेना और मनसे के कार्यकर्ता बिहार और यूपी के कामगारों पर हमले करते हैं, लेकिन ये चुप रहते हैं.