भाजपा, कांग्रेस में ‘‘सेटिंग’’ है, कोई बुरी ताकत मुङो नहीं रोक सकती : केजरीवाल

नयी दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आप नेता अरविन्द केजरीवाल ने आज भाजपा, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए दोनों दलों के बीच ‘‘सेटिंग’’ होने का आरोप लगाया और आश्चर्य जताया कि अपने विरोधियों के विपरीत हमेशा वही स्याही और अंडों के हमले का निशाना क्यों होते हैं. दावा करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2014 9:47 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आप नेता अरविन्द केजरीवाल ने आज भाजपा, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए दोनों दलों के बीच ‘‘सेटिंग’’ होने का आरोप लगाया और आश्चर्य जताया कि अपने विरोधियों के विपरीत हमेशा वही स्याही और अंडों के हमले का निशाना क्यों होते हैं.

दावा करते हुए कि इस अन्यायपूर्ण तंत्र का एकमात्र हल उन्हीं की पार्टी है केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने फरवरी में दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद छोडकर दिखा किया कि ‘‘सच्चे त्याग का अर्थ’’ क्या होता है.नयी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के कई इलाकों में रोड शो के दौरान आप नेता ने कहा, ‘‘शोभायात्र में घूमने वाले और सिर्फ सुशोभित मंचों से बोलने वाले लोगों को त्याग का सच्चा अर्थ कैसे पता होगा ? वर्तमान समय में, जब एक चौकीदार भी अपनी नौकरी नहीं छोडता है, मैंने सत्ता छोडी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए साहस की जरुरत होती है. अन्यायपूर्ण व्यवस्था का एकमात्र हल हमारी पार्टी है.’’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलों के बावजूद वह अडिग हैं और ‘‘अंतिम सांस’’ तक लडाई जारी रखेंगे तथा ‘‘कोई बुरी ताकत उनकी पार्टी को नहीं रोक सकती.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझ पर अंडे और स्याही फेंकी गई. सरिया से मेरी कार तोडी गयी. नरेन्द्र मोदी और सोनिया गांधी पर हमला क्यों नहीं हुआ ? उनकी आपस में सेटिंग है और हमें ही डराया जाना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अंतिम सांस तक लडेंगे. कोई बुरी ताकत हमें नहीं रोक सकती

Next Article

Exit mobile version