12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामने आने लगी गुरमीत राम रहीम की करतूत, भक्त की पत्नी को ऐसे कराया था गायब

जयपुर : साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिये गये गुरमीत राम रहीम के खिलाफ सिर्फ यही एक मामला नहीं है, बल्कि उस पर एक व्यक्ति की पत्नी को गायब करने का भी आरोप है. इस मामले में राम रहीम को सात सितंबर को जयपुर के मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी पेश होना है. पांच […]

जयपुर : साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिये गये गुरमीत राम रहीम के खिलाफ सिर्फ यही एक मामला नहीं है, बल्कि उस पर एक व्यक्ति की पत्नी को गायब करने का भी आरोप है. इस मामले में राम रहीम को सात सितंबर को जयपुर के मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी पेश होना है.
पांच मई, 2015 को कमलेश नाम के एक व्यक्ति ने कोर्ट में एक परिवाद दर्ज कराया.
परिवाद में कमलेश ने कहा कि वह अपनी पत्नी गुड्डी देवी (26) और अपने बच्चों के साथ राम रहीम के सिरसा स्थित डेरे में गया था. 23 से 25 मार्च, 2015 तक वे राम रहीम के आश्रम में थे. 24 मार्च, 2015 को वहां के सेवादार डीपीएस दत्ता उसकी पत्नी को राम रहीम से सेवा के बहाने मिलवाने ले गये. तब से उसकी पत्नी नहीं मिली और अब डेरा वाले पत्नी के बारे में पूछने पर आश्रम से भगा दे रहे हैं.
कमलेश ने आरोप लगाया कि गुरमीत राम रहीम ने उसकी पत्नी गुड्डी को बहला फुसला कर गायब कर दिया है. शिकायत के बावजूद सिरसा और जयपुर पुलिस ने गुड्डी को खोजने की कोशिश नहीं की. उसके बाद कोर्ट ने राजस्थान के डीजीपी से कमलेश की पत्नी को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया. मगर पुलिस उसको कोर्ट में पेश करने में सफल नहीं हो पायी, तो मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राम रहीम समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था. आठ मई, 2015 को जवाहर नगर थाने में राम रहीम के खिलाफ केस करवाया गया. पुलिस अब तक इस मामले की जांच नहीं कर पायी है.
ट्रेन, बस सेवाएं स्थगित
ट्रेन और बस सेवाएं शनिवार को दूसरे दिन भी स्थगित रहीं. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पंजाब हरियाणा, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में यात्री फंसे हुए हैं. कटरा में प्रसिद्ध माता वैष्णों देवी मंदिर में दर्शन के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालु जगह-जगह फंस गये हैं. नयी िदल्ली से पंजाब व हरियाणा के लिए रविवार से ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा.
डेरा प्रमुख की जेड-प्लस सुरक्षा वापस
गुरमीत राम रहीम सिंह का ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा घेरा वापस ले लिया गया है. हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस धेसी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख के साथ एक आम कैदी जैसा सलूक किया जा रहा है. उन्हें कोई वीआइपी सुविधा नहीं दी जा रही है. उसे आम कैदी की तरह ही खाना गया.
बाबा के गार्ड ने अफसर को मारा थप्पड़
राम रहीम के एक सिक्योरिटी गार्ड ने आइजी रैंक के अधिकारी को थप्पड़ मार दिया. दरअसल, दोषी करार दिये जाने के बाद पुलिस जैसे ही राम रहीम को कोर्ट परिसर से बाहर लाकर अपनी गाड़ी में बैठाने लगी, तो बाबा की सिक्योरिटी गार्ड उनको अपनी गाड़ी में बैठाने पर अड़ गया. पुलिस ने मना किया, तो एक गार्ड ने थप्पड़ मार िदया.
डेरा मुख्यालय में सेना नहीं करेगी प्रवेश
जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 33 आर्म्ड डिवीजन, राजपाल पूनिया ने कहा कि सिरसा में सेना का डेरा मुख्यालय में प्रवेश का अभी कोई इरादा नहीं है. इस वक्त हम केवल कानून-व्यवस्था बनाये रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. सेना ने पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के साथ मिल कर डेरा परिसरों के प्रवेश स्थलों पर अवरोधक लगाये हैं. डेरा परिसरों में महिलाओं एवं बच्चों समेत हजारों डेरा अनुयायी जमे हुए हैं, जबकि अधिकारियों ने उनसे परिसर खाली करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें