#viral video : रूठी बीवी थाने पहुंची, तो रोमांटिक गाना गाकर पति ने जीता पत्नी का दिल
नयी दिल्ली : इस समय सोशल मीडिया पर पति-पत्नी का एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है. लोग वीडिया को मजे लेकर देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. वीडियो को यू-ट्यूब पर अबतक 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. दरअसल एक पत्नी अपने पति से किसी बात को लेकर […]
नयी दिल्ली : इस समय सोशल मीडिया पर पति-पत्नी का एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है. लोग वीडिया को मजे लेकर देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. वीडियो को यू-ट्यूब पर अबतक 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. दरअसल एक पत्नी अपने पति से किसी बात को लेकर नाराज हो गयी. दोनों के बीच मनमुटाव इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस के जरिए पारिवारिक परामर्श केंद्र पहुंच गया.
मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की है. पति और पत्नी को मसला सुलझाने के लिए परामर्श केंद्र बुलाया गया, लेकिन ऐसा लग रहा था कि पत्नी मानने वाली नहीं थी. पति ने अपनी पत्नी को मनाने के लिए एक तरकीब सोची और थाने पर ही रोमांटिक गाना गाना शुरू कर दिया. रूठी पत्नी भी शायद इसी का इंतजार कर रही थी, पत्नी खुश हुई और मामला सुलझ गया.
लेकिन पत्नी को मनाने का यह अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो के मुताबिक पति ने रूठी पत्नी को मनाने के लिए फिल्म ‘बदलापुर’ का गाना ‘जीना-जीना, कैसे जीना-जीना’ गाकर सुनाया, जिसके बाद महिला भावुक हो गई.